The Vaccine war 2023 :”द वैक्सीन वार” क्या कश्मीर फाइल्स वाली सफलता मिल पायेगी विवेक अग्निहोत्री को इस फिल्म में.

The Vaccine war 2023 : विवेक अग्निहोत्री की अपकमिंग फिल्म ” द वैक्सीन वार ” का ट्रेलर आ चुका है । विवेक अग्निहोत्री की छवि इंडस्ट्रीज के उन डायरेक्टर्स में शुमार हो गई है , जो कि स्वतंत्र फिल्मकार के रूप में है । “द कश्मीर फाइल्स” के बाद विवेक अग्निहोत्री अब “द वैक्सीन वार” ला रहे है |

दोस्तों Filmymasala के ब्लॉग में आपका स्वागत है इस ब्लॉग में आपको “ The Vaccine War 2023 ” से रिलेटेड बजट, स्टारकास्ट, रिलीज़ डेट्स और विवेक अग्निहोत्री के आने वाली अपकमिंग मूवी के बारे में बताया गया है The Vaccine War से रिलेटेड जानकारी आपको Filmymasala के इस ब्लॉग में दी जा रही है आशा करते है आपको यह ब्लॉग रिव्यू पसंद आएगा और आप इसे आगे भी शेयर करेंगे.

The Vaccine war 2023 स्टारकास्ट और निर्माता

The Vaccine War 2023 में रिलीज होने वाली एक मेडिकल थ्रिलर हिंदी भाषा की फिल्म है। जिसके निर्देशक जाने माने फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री है । विवेक अग्निहोत्री वो शख्सियत है जिन्होंने कश्मीर फाइल्स नाम की फिल्म बनाई थी । फिल्म में मुख्य भूमिका में नाना पाटेकर, राइमा सेन, पल्लवी जोशी , अनुपम खेर , गिरिजा ओक, निवेदिता भट्टाचार्य , मोहन कपूर तथा सप्तमी गौरा है ।

फिल्म में नाना पाटेकर तथा अनुपम खेर जैसे दिग्गज अभिनेता है । जिससे इस फिल्म की खूबसूरती और निकल कर सामने आ रही है ।

फिल्म का नामThe Vaccine war 2023
Directed By ( निर्देशक)विवेक अग्निहोत्री
Produced By ( के द्वारा उत्पादित )पल्लवी जोशी
अभिषेक अग्रवाल
Production companyआई एम बुद्धा प्रोडक्शन
अभिषेक अग्रवाल कला
Cinematography ( छायांकन )उदयसिंह मोहिते
रिलीज डेट28 सितंबर 2023
Budget ( बजट )₹30 करोड़
स्टार कास्टनाना पाटेकर
अनुपम खेर
राइमा सेन
सप्तमी गौड़ा

The Vaccine War 2023 फिल्म के निर्माता पल्लवी जोशी तथा अभिषेक अग्रवाल है । फिल्म का छायांकन उदयसिंह मोहिते ने किया है । फिल्म शंख राजाध्यक्ष के द्वारा संपादित किया गया है । फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी का नाम आई एम बुद्धा प्रोडक्शन तथा अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स है ।

The Vaccine war 2023 स्टारकास्ट फीस

The Vaccine War 2023 फिल्म के स्टारकास्टों की फीस की बात करे तो , मुख्य भूमिका में नजर आए नाना पाटेकर ने इस फिल्म के लिए 5 करोड़ रूपये चार्ज किए गए। फिल्म में एक और मुख्य भूमिका में पल्लवी जोशी है जिन्होंने फिल्म के लिए रिपोर्ट्स के अनुसार 50 लाख से 1 करोड़ रुपए चार्ज किए है ।

फिल्म में प्रधान मंत्री का किरदार निभा रहे अनुमान खेर ने अपने किरदार के लिए रिपोर्ट्स के अनुसार 1 से 2 करोड़ की फीस ली है। फिल्म में नजर आई राइमा सेन ने अपने किरदार के लिए 1 से 2 करोड़ रूपये चार्ज किए हैं। तथा निवेदिता भट्टाचार्य ने अपने किरदार के लिए 20 लाख रुपए चार्ज किए है।

The Vaccine war 2023 का बजट कितना है ?

The Vaccine War 2023 फिल्म के बजट की बात करे तो , फिल्म का बजट 30 करोड़ रूपये है । जो आज के समय में इंडस्ट्रीज में कम बजट की फिल्म मानी जा रही है ।

फिल्म के प्रिंट और विज्ञापन में 5 करोड़ रूपये तथा प्रोडक्शन में 25 करोड़ रूपये निवेश किया गया है। इसीलिए The Vaccine War 2023 फिल्म का टोटल बजट 30 करोड़ रूपये है ।

The Vaccine war 2023 Release Date कब है ?

The Vaccine War 2023 फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है । फिल्म को दर्शकों के साथ साथ क्रिटिक्स से भी जबरदस्त पॉजिटिव रिव्यूज मिले है । ऐसे में फिल्म का सफल होना तय माना जा रहा है । फिल्म पहले 15 अगस्त 2023 को रिलीज होने वाली थी लेकिन कुछ कारणों से अब फिल्म 28 सितंबर 2023 को रिलीज की जायेगी । फिल्म हिन्दी के साथ साथ तमिल भाषा, तेलुगु भाषा तथा अन्य भाषाओं में रिलीज की जायेगी ।

The Vaccine War 2023 के बारे में महत्वपूर्ण बातें


फिल्म 28 सितंबर 2023 को रिलीज होने वाली है ।


फिल्म में नाना पाटेकर तथा अनुपम खेर जबरदस्त पॉजिटिव भूमिका में है ।
यह फिल्म भारत में फैली COVID 19 महामारी के ऊपर है ।
फिल्म में दिखाया गया है की हमारे वैज्ञानिकों ने किस तरह किस कठिनाइयों से लड़ते हुए कॉविड 19 महामारी से लड़ने के किए वैक्सीन तैयार की थी ।


फिल्म हमारे देश के वैज्ञानिकों के ऊपर सच्ची घटना पर आधारित है ।
यह फिल्म भारत की पहली बायो साइंस फ़िल्म है । इस फिल्म में खास तरह ने वैक्सीन तैयार से लेकर सारे दुनिया में हमारे वैज्ञानिकों के संघर्ष को दिखाया गया है ।


फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है । ट्रेलर में दिखाया गया है कि नाना पाटेकर वैज्ञानिकों के प्रमुख होते है । ओर कॉडिव 19 के खिलाफ टीका बनाने वाले मिशन को लीड करते है । हमारे वैज्ञानिकों के पास बजट की कमी से लेकर मीडिया द्वारा कोसे जाने तक को फिल्म में दिखाया गया है । ट्रेलर में बड़े ही अच्छे से हमारे इस अभियान में शामिल भारतीय महिला वैज्ञानिकों के संख्या के बारे में बताया गया है । फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होते ही सोशल मीडिया में #TheVaccineWar ट्रेंड करने लगा था ।

FAQ


Q. The Vaccine War 2023 फिल्म का हीरो कौन है ?
A. The Vaccine War फिल्म का हीरो नाना पाटेकर है ।


Q. The Vaccine War फिल्म कब रिलीज हो रही है ?
A. The Vaccine War 2023 सितंबर 28 सितंबर को हो रिलीज हो रही है ।


Q. The Vaccine War 2023 का बजट कितना है ?
A. The Vaccine War फिल्म का बजट रिपोर्ट्स के अनुसार 30 करोड़ रूपये है ।


Q. The Vaccine War 2023 के निर्माता कौन है ?
A. The Vaccine War फिल्म के निर्माता पल्लवी जोशी तथा अभिषेक अग्रवाल है ।


Q. The Vaccine War 2023 किस विषय पर आधारित है ?
A. The Vaccine War फिल्म 2019 में आए COVID 19 के वैक्सीन बनाने पर आधारित है ।

the vaccine war , vaccine war , the vaccine war movie , the vaccine war trailer , the vaccine war release date , vaccine war movie the vaccine war vivek agnihotri , the vaccine war review , the vaccine war teaser , the vaccine war movie trailer , the vaccine war first look , the vaccine war movie release date , the vaccine war vivek agnihotri movie , salaar vs the vaccine war , the vaccin war trailer , vaccine war trailer , the vaccine war full movie , vaccine war full movie

Hello friends, आपका Filmymasala ब्लॉग पर स्वागत है । मेरा नाम रूपेश रॉय है। मैने बैचलर ऑफ साइंस ( मैथमेटिक्स Honors ) में डिग्री की है मुझे Movie Review , Box office collections, Movie Starcast मैं विशेष लगाव है । मैं पिछले 7 सालो से इस क्षेत्र में जुड़ा हुआ हूं । इसके साथ ही मुझे Bollywood, Hollywood, South इंडस्ट्रीज तथा Bhojpuri industries की अच्छी Knowledge है तो मैंने सोचा क्यों न ये आप लोगो के साथ शेयर करू।

2 thoughts on “The Vaccine war 2023 :”द वैक्सीन वार” क्या कश्मीर फाइल्स वाली सफलता मिल पायेगी विवेक अग्निहोत्री को इस फिल्म में.”

Leave a Comment