Top 5 Movie in 1998 : 1998 की वो 5 फिल्मे जिसने पूरा बॉलीवुड हिला डाला , 1 हुई ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर किया था करोड़ों का कारोबार

दोस्तो Filmymasala के इस ब्लॉग में आपका स्वागत है आज हम साल 1998 की वो 5 फिल्मों के बारे में जानेंगे ( Top 5 Movie in 1998 ) जो बड़ी हिट होने के साथ साथ बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉड्स तोड डाले थे ।

Top 5 Movie in 1998 : दोस्तों साल 1998 में बॉक्स आफिस मालामाल हुआ था । करोड़ों की बारिश हुई थी । 1998 साल में रिलीज हुए लगभग सारे ही फिल्मो ने अच्छा कारोबार किया था ।

सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर तो शाहरूख खान , रानी मुखर्जी और काजोल की फिल्म ” कुछ कुछ होता है ” थी यह फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर के लिस्ट में शामिल हो गई। तो चलिए Filmymasala के इस ब्लॉग में जानते है ( Top 5 Movie in 1998 ) के बारे में .

Top 5 Movie in 1998

1.प्यार किया तो डरना क्या

दोस्तों साल 1998 में आई फ़िल्म “प्यार किया तो डरना क्या” एक कॉमेडी लव स्टोरी फिल्म है। दोस्तो यह फिल्म सोहेल खान के द्वारा लिखा तथा निर्देशित किया गया है । फिल्म की मुख्य भूमिका में सलमान खान, अरबाज खान, काजोल के साथ धर्मेंद्र है । निर्देशक सोहेल खान वास्तविकता में सलमान खान और अरबाज खान के भाई है फिल्म में किरण कुमार भी महत्वपूर्ण भूमिका में है । इस फिल्म को 27 मार्च 1998 में रिलीज किया गया है।

Top 5 Movie in 1998

दोस्तों फिल्म में निभाए गए किरदारों की बात करे तो फिल्म में, सूरज खन्ना की भूमिका में सलमान खान, मुस्कान ठाकुर की भूमिका में काजोल , विशाल ठाकुर की भूमिका में अरबाज खान, ठाकुर अजय सिंह की भूमिका में धर्मेंद्र तथा आकाश खन्ना की भूमिका में किरण कुमार है ।

Top 5 Movie in 1998

फिल्म में संगीत जतिन ललित, हिमेश रेशमिया तथा साजिद वाजिद ने दिया है। इस फिल्म में हिमेश रेशमिया ने बॉलीवुड में एक संगीतकार के रूप एंट्री की थी । फिल्म का बजट 7.75 करोड़ रूपए था जबकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 33.36 करोड़ की कमाई के साथ सफल रही ।

2.बड़े मियां छोटे मियां

दोस्तों साल 1998 में आई फिल्म बड़े मियां छोटे मियां एक हिंदी भाषा की कॉमेडी एक्शन फिल्म थी । यह फिल्म साल 1998 की पांचवी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी । इस फिल्म को डेविड धवन के द्वारा निर्देशित किया गया था । तथा फिल्म का निर्माण वाशु भगनानी की कंपनी पूजा एंटरटेनमेंट के द्वारा किया गया था ।

Top 5 Movie in 1998

फिल्म में मुख्य भूमिका में मेगा स्टार अमिताभ बच्चन तथा हीरो नंबर 1 गोविंदा थे । तथा फिल्म में रवीना टंडन और राम्या कृष्णन इनके अपोजिट अभिनेत्री थी । तथा अन्य मुख्य भूमिकाओ में परेश रावल, अनुपम खेर , सतीश कौशिक तथा शरत सक्सेना थे ।

Top 5 Movie in 1998

बड़े मियां छोटे मियां फिल्म 16 अक्टूबर 1998 को रिलीज की गई थी । इस फिल्म ने की लागत 8.9 करोड़ रूपये थी जबकि इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 35.24 करोड़ रूपये था । ओर इस कलेक्शन के साथ ही बड़े मियां छोटे मियां साल 1998 की पांचवी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई।

3.सॉल्जर

दोस्तों साल 1998 में आयी फिल्म सोल्जर एक एक्शन थ्रिलर हिंदी भाषा की फिल्म थी । इस फिल्म के निर्देशक अब्बास मस्तान थे । फिल्म में मुख्य भूमिका में बॉबी देओल तथा प्रीति जिंटा और राखी गुलज़ार थी । यह फिल्म अभिनेत्री प्रीति जिंटा की पहली फिल्म थी ।

Top 5 Movie in 1998

इसी फिल्म से प्रीति जिंटा ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था । इस फिल्म के लेखक श्याम गोयल थे । तथा टिप्स इंडस्ट्रीज के द्वारा फिल्म का निर्माण किया गया था ।

Top 5 Movie in 1998

यह फिल्म साल 1998 में कुछ कुछ होता है के बाद दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म थी । फिल्म को 20 नवंबर 1998 को रिलीज किया गया था । फिल्म की लागत 8.25 करोड़ रुपया था । तथा फिल्म में 38.88 करोड़ का कारोबार किया था । बॉक्स ऑफिस इंडिया के द्वारा फिल्म को सुपरहिट घोषित कर दिया गया था ।

4.प्यार तो होना ही था

दोस्तों साल 1998 में आई फिल्म ” प्यार तो होना ही था ” एक भारतीय हिंदी भाषा की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी । जिसे अनीस बज्मी के द्वारा निर्देशित किया गया था । तथा फिल्म के लेखक और निर्देशक अनीस बज्मी थे । फिल्म में मुख्य भूमिका में अजय देवगन तथा काजोल थे । तथा फिल्म में अजय देवगन और काजोल के अलावा ओमपुरी , सुनील ग्रोवर, टीकू तलसानिया तथा कश्मीरा शाह अन्य महत्वपूर्ण भूमिका में थे ।

Top 5 Movie in 1998

फिल्म में निभाए गए किरदारों की बात करे तो , शेखर सूर्यवंशी की भूमिका में अजय देवगन, संजना सूर्यवंशी की भूमिका में काजोल , इंस्पेक्टर इफ्तिखार खान की भूमिका में ओम पुरी , नाई के किरदार में सुनील ग्रोवर तथा शेर सिंह के भूमिका में टीकू तलसानिया फिल्म में थे ।

Top 5 Movie in 1998

फिल्म 24 जुलाई 1998 को रिलीज किया गया था। फिल्म का बजट 7.50 करोड़ रुपया था । तथा फिल्म ने 38.27 करोड़ का कारोबार किया था और साथ ही फिल्म 1998 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। बॉक्स ऑफिस इंडिया ने फिल्म को सुपरहिट घोषित किया था।

5.कुछ कुछ होता है

दोस्तों साल 1998 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ” कुछ कुछ होता हैं” एक रोमेंटिक हिंदी भाषा की फिल्म हैं। इस फिल्म के लेखक करन जौहर थे । तथा फिल्म करन जौहर के द्वारा निर्देशित किया गया था । फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शन के द्वारा किया गया था ।

Top 5 Movie in 1998

फिल्म की मुख्य भूमिका में शाहरुख खान, रानी मुखर्जी तथा काजोल है फिल्म मे विशेष भूमिका में सलमान खान भी होते है । फिल्म में प्यार , दोस्ती , कॉलेज लाइफ सब इमोशनली दिखाया गया है ।

Top 5 Movie in 1998

फिल्म में अनुपम खेर , रीमा लागू , सना सईद तथा अर्चना पूरन सिंह अन्य महत्वपूर्ण भूमिकाओ में है ।

फिल्म में निभाए गए किरदारों की बात करे तो, फिल्म में राहुल खन्ना कि भूमिका में शाहरूख खान , अंजली शर्मा की भूमिका में काजोल , टीना मल्होत्रा की भुमिका में रानी मुखर्जी, मिस्टर मल्होत्रा के भूमिका में अनुपम खेर, मिसेज शर्मा के भूमिका में रीमा लागू, तथा सुश्री ब्रैगेंजा की भूमिका में अर्चना पूरन सिंह थी ।

Top 5 Movie in 1998

फिल्म 16 अक्टूबर 1998 को रिलीज किया गया था । फिल्म का बजट लगभग 14 करोड़ रुपए था । तथा फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 46.88 करोड़ का कारोबार किया था । और फिल्म ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया । “कुछ कुछ होता है” फिल्म को इंडियन बॉक्स ऑफिस के द्वारा ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म घोषित किया गया। यह फिल्म साल 1998 की सबसे ज्यादा कमाई में मामले में नंबर 1 पर रही ।

Hello friends, आपका Filmymasala ब्लॉग पर स्वागत है । मेरा नाम रूपेश रॉय है। मैने बैचलर ऑफ साइंस ( मैथमेटिक्स Honors ) में डिग्री की है मुझे Movie Review , Box office collections, Movie Starcast मैं विशेष लगाव है । मैं पिछले 7 सालो से इस क्षेत्र में जुड़ा हुआ हूं । इसके साथ ही मुझे Bollywood, Hollywood, South इंडस्ट्रीज तथा Bhojpuri industries की अच्छी Knowledge है तो मैंने सोचा क्यों न ये आप लोगो के साथ शेयर करू।

11 thoughts on “Top 5 Movie in 1998 : 1998 की वो 5 फिल्मे जिसने पूरा बॉलीवुड हिला डाला , 1 हुई ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर किया था करोड़ों का कारोबार”

Leave a Comment